Monday, July 22, 2019

कैसे रखे ख़याल अपने महंगे मोबाइल का / HOW TO TAKE CARE OF YOUR MOBILE / MOBILE SAFETY TIPS

आज कल मार्किट में नए और महंगे फ़ोन आते रहते हे हर किसीके पास स्मार्ट फ़ोन होता ही हे लेकिन फ़ोन मंहगे हो या सस्ते कुछ टाइम बाद मोबाइल में प्रॉब्लम होती ही हे जैसे की "बेट्टेरी की प्रॉब्लम , मोबाइल गरम होना, मोबाइल का हैंग होना , स्क्रीन टच प्रॉब्लम इतियादी इसी तरह के टॉपिक पर हम आज बात करेंगे की आप अपने महंगे फ़ोन का ख़याल कैसे रख सकते हे 


बेट्टेरी की प्रॉब्लम 

कैसे रखे ख़याल अपने महंगे मोबाइल का / HOW TO TAKE CARE OF YOUR MOBILE / MOBILE SAFETY TIPS , safe mobile


मोबाइल में बेट्टेरी की प्रॉब्लम हमारी गन्दी आदतों की वजह से आती हे गन्दी आदत यानी हम हमारे फ़ोन को किसी भी चार्जर के साथ कनेक्ट कर देते हे या फिर हम हमारे पीसी के साथ कनेक्ट कर के मोबाइल का चार्जिंग करते हे या फिर मोबाइल को हम चार्जिंग पर लगा के मोबाइल गेम या फिर कुछ और करने लग जाते हे ऐसा करने से बचे इसके लिए आप अपने मोबाइल का ओरिजिनल चार्जर हे उसी का इस्तेमाल करे और डूप्लीकेट चार्जर का इस्तेमाल न करे

मोबाइल का गरम होना 

कैसे रखे ख़याल अपने महंगे मोबाइल का / HOW TO TAKE CARE OF YOUR MOBILE / MOBILE SAFETY TIPS,safe mobile


जब आप के फ़ोन की बेट्टेरी खराब हो जाएगी तो वह गरम होने लग जायेगी इस से बेट्टेरी आपके मोबाइल को भी गरम करने लगेगी और मोबाइल की जो सर्किट हे उसे भी गरम करने लगेगी इस से मोबाइल के मेन पार्ट्स ख़राब होना शुरू है जायेंगे इस से आपका मोबाइल हेंग होना शुरू हो जाएगा

मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाया जाए 

कैसे रखे ख़याल अपने महंगे मोबाइल का / HOW TO TAKE CARE OF YOUR MOBILE / MOBILE SAFETY TIPS, safe mobile

आपके मोबाइल का जो सॉफ्टवेर हे उसे आप हर महीने अपडेट करते रहिये क्यूंकि पुराना सॉफ्टवेयर होने से आपका मोबाइल बहोत ज़्यादा हैंग करने लगेगा

हॉटस्पॉट का ज़्यादा इस्तेमाल करना 

कैसे रखे ख़याल अपने महंगे मोबाइल का / HOW TO TAKE CARE OF YOUR MOBILE / MOBILE SAFETY TIPS,safe mobile

हॉटस्पॉट का पूरा दिन इस्तेमाल करने से आपका मोबाइल डैमेज हो सकता हे इसलिए हॉटस्पॉट का इस्तेमाल लिमिटेड टाइम से ही करिये इस से आपका मोबाइल डैमेज  होने से बच सकता हे

मोबाइल की टच का ख़याल रखे 

कैसे रखे ख़याल अपने महंगे मोबाइल का / HOW TO TAKE CARE OF YOUR MOBILE / MOBILE SAFETY TIPS,safe mobile

मोबाइल की जो डिस्प्ले हे उसे आप अच्छी तरह से साफ़ रखे टच सफाई न होने से मोबाइल की जो टच हे वह अच्छी तरह काम नहीं करेगी इस लिए टच को अच्छी तरह से साफ़ करे

इन बातो का ख़याल रखने से आपका मोबाइल अच्छी तरह से काम करेगा और मोबाइल की लाइफ भी लम्बी हो जायेगी
             
कैसे रखे ख़याल अपने महंगे मोबाइल का / HOW TO TAKE CARE OF YOUR MOBILE / MOBILE SAFETY TIPS,safe mobile

Disqus Comments