आज कल मार्किट में नए और महंगे फ़ोन आते रहते हे हर किसीके पास स्मार्ट फ़ोन होता ही हे लेकिन फ़ोन मंहगे हो या सस्ते कुछ टाइम बाद मोबाइल में प्रॉब्लम होती ही हे जैसे की "बेट्टेरी की प्रॉब्लम , मोबाइल गरम होना, मोबाइल का हैंग होना , स्क्रीन टच प्रॉब्लम इतियादी इसी तरह के टॉपिक पर हम आज बात करेंगे की आप अपने महंगे फ़ोन का ख़याल कैसे रख सकते हे
बेट्टेरी की प्रॉब्लम
मोबाइल में बेट्टेरी की प्रॉब्लम हमारी गन्दी आदतों की वजह से आती हे गन्दी आदत यानी हम हमारे फ़ोन को किसी भी चार्जर के साथ कनेक्ट कर देते हे या फिर हम हमारे पीसी के साथ कनेक्ट कर के मोबाइल का चार्जिंग करते हे या फिर मोबाइल को हम चार्जिंग पर लगा के मोबाइल गेम या फिर कुछ और करने लग जाते हे ऐसा करने से बचे इसके लिए आप अपने मोबाइल का ओरिजिनल चार्जर हे उसी का इस्तेमाल करे और डूप्लीकेट चार्जर का इस्तेमाल न करे
मोबाइल का गरम होना
जब आप के फ़ोन की बेट्टेरी खराब हो जाएगी तो वह गरम होने लग जायेगी इस से बेट्टेरी आपके मोबाइल को भी गरम करने लगेगी और मोबाइल की जो सर्किट हे उसे भी गरम करने लगेगी इस से मोबाइल के मेन पार्ट्स ख़राब होना शुरू है जायेंगे इस से आपका मोबाइल हेंग होना शुरू हो जाएगा
मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाया जाए
आपके मोबाइल का जो सॉफ्टवेर हे उसे आप हर महीने अपडेट करते रहिये क्यूंकि पुराना सॉफ्टवेयर होने से आपका मोबाइल बहोत ज़्यादा हैंग करने लगेगा
हॉटस्पॉट का ज़्यादा इस्तेमाल करना
हॉटस्पॉट का पूरा दिन इस्तेमाल करने से आपका मोबाइल डैमेज हो सकता हे इसलिए हॉटस्पॉट का इस्तेमाल लिमिटेड टाइम से ही करिये इस से आपका मोबाइल डैमेज होने से बच सकता हे
मोबाइल की टच का ख़याल रखे
मोबाइल की जो डिस्प्ले हे उसे आप अच्छी तरह से साफ़ रखे टच सफाई न होने से मोबाइल की जो टच हे वह अच्छी तरह काम नहीं करेगी इस लिए टच को अच्छी तरह से साफ़ करे